Rajbhasha राजभाषा Print प्रिंट

  • Introduction

    In the year 1981 under the Department of Human Resources and Administration, as an independent department, the official language department was established to monitor the compliance of official language policies of the Department of Official Language, Ministry of Home, Government of India and promoting the usages of Hindi in official work.

     

    The Official Language Department of EdCIL is located at its corporate headquarters in Noida.

     

    The department is working to promote the progressive use of Hindi in EdCIL offices and projects. For this purpose EdCIL Official Language Implementation Committee and Official Language Inspection Committee have been formed.

     

    On the lines of the Home Ministry, Department of Official Language, EdCIL also prepares an annual programme and accordingly different activities relate to Hindi are organized

     

    In order to facilitate the use of Hindi, this department continues with its efforts and organizes the following programs every year:

     

    • Hindi workshops are organized for officers and employees.
    • Nominating of employees for Hindi language, typing and shorthand training and for Hindi work on computers
    • To perform maximum official jobs in Hindi, there are promotion schemes
    • Various events and competitions are organized during Hindi Diwas and Hindi Pakhwada
    • Official Language Implementation Committee meetings are organized time to time
    • The translation work complements many tasks like this.

     

  • Objective of EdCIL Official Language Department

    To promote the use of Rajbhasha (Hindi) in the official functioning of the EdCIL.
    To create an amicable environment, so that all the employees of EdCIL can complete their official work without any hesitation.

  • Regular functions of the EdCIL Official Language Department
    • Promote the use of Hindi language by inspiration and encouragement in all departments / projects of EdCIL
    • To circulate instructions issued by the Home Ministry, Department of Official Language, (New Delhi), Regional Implementation Office, (Ghaziabad) and Town Official Language Implementation Committee (TOLIC), Noida
    • To review the status of implementation of Official Language Policy in all departments / projects, review and give suggestions
    • Receive quarterly Hindi progress report from all departments / projects of EdCIL and consolidate them to upload at the website of Regional Implementation Office, (Ghaziabad) and Ministry of Education
    • Participate in various activities and meetings of Town Official Language Implementation Committee (TOLIC), (Noida)
    • Organizing meetings of the EdCIL Official Language Implementation Committee.
    • To review the quarterly progress reports in the meetings and to give suggestions on the progressive use of Official Language Hindi
    • To follow up on the decisions taken during the meeting
    • Provide training to employees in Hindi language, typing and shorthand
    • Organizing Hindi workshops for officers and employees
    • To organize training programs for the personnel to work in Hindi on the computer
    • Translate the papers / letters from English to Hindi and vice versa as received from various Government offices
    • Issuance of papers issued under section 3 (3) of the Official Language Act, 1963 in bilingual form
    • Inspection of Hindi work in all departments / projects of EdCIL and educative advice / suggestions by EdCIL Official Language Inspection Committee
    • Send the administration codes and manuals for translation to the Central Translation Bureau, New Delhi
    • Implementation of various schemes to motivate officials and employees to work in Hindi
    • Organizing Hindi Diwas and Hindi Pakhwada in September every year
  • Created posts in the Department of Official Language at EdCIL
    S.No. Name of Posts Created post Filled Posts Vacant post Remarks
    1 Executive (Hindi) 01 01 -- --

    Details of personnel deployed in the Department of Official Language at EdCIL.

    S.No. Name Name of Posts
    1 Mr. Sunil Mathur Deputy General Manager (Human Resources /Hindi)
    2 Mr. Avinash Kumar Singh Assistant Manager (Hindi)
  • Gallery
  • Hindi Diwas

 

  • प्रस्‍तावना

    राजभाषा विभाग, भारत सरकार गृह मन्त्रालय की राजभाषा संबंधी नीतियों के अनुपालन का अनुवीक्षण करने एवं कार्यालयीन कामकाज में हिन्‍दी के प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से एडसिल में 1981 में मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के अधीन एक स्‍वतंत्र विभाग के रूप में राजभाषा विभाग की स्‍थापना की गई । राजभाषा विभाग एडसिल मुख्यालय नोएडा में स्‍थापित है ।

     

    एडसिल के कार्यालयों एवं परियोजनाओं में राजभाषा हिन्‍दी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए राजभाषा विभाग प्रयासरत है । इसके लिए एडसिल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति एवं राजभाषा निरीक्षण समिति का गठन किया गया है ।

     

    एडसिल प्रतिवर्ष गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, नई दिल्‍ली के तर्ज पर एक वार्षिक कार्यक्रम बनाया जाता है एवं वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार एडसिल राजभाषा विभाग द्वारा हिन्दी से संबन्धित विभिन्न कार्यकलापों का आयोजन किया जाता है। हिन्‍दी के प्रयोग को सुगम बनाने के लिए यह विभाग निरंतर प्रयासरत रहता है एवं निम्नलिखित कार्यक्रमों का आयोजन करता है।

     

    • अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए हिन्‍दी कार्यशालाएं आयोजित की जाती है।
    • कर्मचारियों के लिए हिन्‍दी भाषा, हिन्‍दी टंकण एवं हिन्‍दी आशुलिपि का प्रशिक्षण, कम्प्युटर पर हिन्दी कार्य का प्रशिक्षण के लिए नामांकित किया जाता है;
    • अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कार्यालयों को हिन्‍दी में सर्वाधिक कार्य करने के लिए प्रोत्‍साहन योजनाएं है।
    • हिन्‍दी दिवस एवं हिन्‍दी पखवाड़ा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है एवं इसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता है।
    • राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकों का आयोजन किया जाता है।
    • अनुवाद कार्य जैसे अनेक कार्यों को संपन्‍न करता है ।

     

  • एडसिल राजभाषा विभाग का उद्देश्‍य

    एडसिल के सरकारी कामकाज में राजभाषा हिन्‍दी के प्रयोग को बढ़ावा देने और एक सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार करना जिससे एडसिल के समस्त कार्मिक अपना सरकारी कार्य बिना किसी संकोच एवं झिझक के हिन्‍दी में पूर्ण कर सकें ।

  • एडसिल राजभाषा विभाग के नियमित कार्य
    • एडसिल के सभी विभागों/परियोजनाओं में प्रेरणा एवं प्रोत्‍साहन से राजभाषा हिन्‍दी के प्रयोग को बढ़ावा देना।
    • गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, नई दिल्‍ली एवं क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालय गाज़ियाबाद द्वारा जारी निर्देशों को परिचालित करना ।
    • एडसिल के सभी विभागों/परियोजनाओं में राजभाषा नीति के कार्यान्‍वयन की स्‍थिति का अनुवीक्षण, समीक्षा करना एवं आवश्‍यक सलाह/सुझाव देना ।
    • एडसिल के सभी विभागों/परियोजनाओं से तिमाही हिन्‍दी प्रगति रिपोर्ट प्राप्‍त करना और उन्हे समेकित कर क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालय गाज़ियाबाद एवं राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, नई दिल्‍ली को भेजना।
    • नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (नराकास), नोएडा के विभिन्न कार्यकलापों एवं छमाही बैठकों में भाग लेना।
    • एडसिल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठकों का आयोजन करना ।
    • बैठकों में तिमाही हिन्‍दी प्रगति रिपोर्टों की समीक्षा करना एवं राजभाषा हिन्‍दी के प्रगामी प्रयोग से संबंधी
      निर्णय लेना ।
    • बैठक में लिए गए निर्णयों पर अनुवर्ती कार्रवाई करना ।
    • कर्मचारियों को हिन्‍दी भाषा, हिन्‍दी टंकण एवं हिन्‍दी आशुलिपि का प्रशिक्षण प्रदान करना ।
    • अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए हिन्‍दी कार्यशालाओं का आयोजन करना ।
    • कंप्‍यूटर पर हिन्‍दी में काम करने हेतु कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करना।
    • कार्यालयों से प्राप्‍त कागजातों, पत्रों आदि का अंग्रेजी से हिन्‍दी और विलोमत: अनुवाद करना ।
    • राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 3(3) के अंतर्गत जारी होनेवाले कागजातों को द्विभाषी रूप में जारी करना ।
    • प्रशासन में प्रयोग होनेवाले कोड, मैनुअलों को अनुवाद के लिए केन्‍द्रीय अनुवाद ब्‍यूरो, नई दिल्‍ली को भेजना ।
    • एडसिल राजभाषा निरीक्षण समिति द्वारा एडसिल के सभी विभागों/परियोजनाओं में हिन्‍दी कामकाज का निरीक्षण करना एवं आवश्‍यक सलाह/सुझाव देना ।
    • अधिकारियों व कर्मचारियों को हिन्‍दी में काम करने के लिए प्रेरित करने हेतु प्रोत्‍साहन योजनाओं को लागू करना ।
    • कार्यालयों के लिए हिन्‍दी में सर्वाधिक काम करने हेतु वार्षिक शील्‍ड पुरस्‍कार योजना को लागू करना ।
    • हर वर्ष सितंबर माह में हिन्‍दी दिवस एवं हिन्‍दी पखवाड़ा का आयोजन करना ।
  • एडसिल में राजभाषा विभाग में सृजित पदों की स्‍थिति:
    क्र.सं. पदों का नाम सृजित पद भरे गए पद रिक्‍त पद अभ्‍युक्‍ति
    1 कार्यकारी (हिन्दी) 01 01 -- --

    एडसिल में राजभाषा विभाग में कार्यरत कार्मिकों की स्‍थिति:

    क्र.सं. नाम पदों का नाम
    1 श्री सुनील माथुर उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन/हिन्दी)
    2 श्री अविनाश कुमार सिंह

    सहायक प्रबंधक (हिन्दी)

  • गैलरी
  • हिन्दी दिवस

 

No. of Visitors विजिटरों की संख्या - 11527407  |   © 2020 - EdCIL (India) Ltd. | Powered by ESDS एडसिल (इंडिया) लिमिटेड| ईएसडीएस द्वारा संचालित